Thetimesofcapital/25/03/2022/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू, बुजुर्गों के लिये खुश खबर #मुख्यमंत्री #तीर्थ #दर्शन #योजना #पुनः #शुरू
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कब, कहॉ, कैसे शुरू हो रही पढे पुरी खबर
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू: Good news for the elderly Chief Minister Teerth Darshan Yojna resumed
करने के लिए मंत्री समिति की बैठक आयोजित
रतलाम 25/03/2022/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई।
#मुख्यमंत्रीतीर्थदर्शन #योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई।
दोनो बैठकों में योजना को अधिक प्रभावी एवं लाभकारी बनाने के लिए जनता से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। आमजन से mp.mygov.in पोर्टल पर सुझाव आमंत्रित किये गए थे। बेहतर सुझावों को समिति के माध्यम से राज्य शासन को प्रस्तुत किए जायेंगे।
संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र.संस्करण राज्य मंत्री “स्वतंत्र प्रभार” श्री भारत सिंह कुशवाह बैठक में उपस्थित रहे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना विशेष उपहार
#मुख्यमंत्रीतीर्थ #दर्शनयोजना पुनः शुरू होने से वे माता पिता जीनको अपने गरिब बच्चे तीर्थ दर्शन नही करा सकते थें उनके लिये एक विशेष उपहार के तौर पर है।
इससे बुजूर्ग इंसानों की मनोकामना पूर्ण हो जावेगी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा यह एक पहल उनको हर उस गरिब परिवार का सदस्य बना देता है जीनको वे अपनी जनता समझे है।
मामा होने का दायीत्व भी निभाया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बतौर शिवराजसिंह चौहान ने हर वो काम किया है जिसके लिये वे जाने जाते है। उन्होने मामा होने का सही दायीत्व का निर्वाह किया है।
अब पुनः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को यात्रा को चालू कर एक बार फिर मध्यप्रदेश की जनता का मन मोह लेवेंगे। इसी को कहते है #यशस्वी #मुख्यमंत्री
#मुख्यमंत्री #तीर्थ #दर्शन योजना कब कहॉ कैसे शुरू हो रही इसके लिये तैयारीया चल रही है प्राप्त जानकारी अनुसार इस पर चर्चाओं का दौर चालू है। उम्मिद है कि बहूत जल्द यात्रा शुरू होगी। प्रशासन तैयारीया कर रहा है।