Thetimesofcapital/10/12/2021/CM. Chouhan’s visit to Ratlam मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित रतलाम भ्रमण की तैयारियों का कलेक्टर ने निरीक्षण किया,
रतलाम 10 दिसम्बर 2021/ CM. Chouhan’s visit to Ratlam मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के 11 दिसंबर को प्रस्तावित रतलाम भ्रमण को लेकर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा तैयारियों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी गुरुवार को बंजली हवाई पट्टी पहुंचे वहां निरीक्षण पश्चात मेडिकल कॉलेज पहुंच कर मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का रतलाम भ्रमण, CM. Shri Chouhan’s visit to Ratlam
CM. Shri Chouhan’s visit to Ratlam मेडिकल कॉलेज डीन डॉ गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद अमृत गार्डन पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एम. एल. आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारियाए एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, एसडीओ श्री पीके राय आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का रतलाम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारीया जोरो पर है इसके लिये पूरे इंतजामात स्थानीय प्रशासन करने में जूट गया है।