Breaking Khabar: रतलाम बडोदा हवाई यात्रा शुरू 50 minutes, Good News

0 0
Read Time:5 Minute, 50 Second

Thetimesofcapital/14/04/202/ Ratlam/Baroda/ Breaking Khabar: रतलाम बडोदा हवाई यात्रा शुरू 50 minutes, Good News

Breaking Khabar: Ratlam-Baroda air travel start, Good News

Breaking Khabar: रतलाम-बड़ौदा हवाई यात्रा बहूत जल्द होगी शुरू, खुशखबरी

रतलाम बडोदा हवाई यात्रा शुरू “Breaking Khabar

जी हॉ रतलाम शहर के जिला कलेक्टर महोदय द्वारा एक बहूत ही अच्छी सुविधा हवाई सुविधा दिये जाने पर विचार किया जाकर उक्त योजना को धरातल पर उताने हेतू प्रस्ताव विमानन मंत्रालय को भेजा है।

काफी समय से रतलाम जिले व आस पास के लगे जिले के नागरीकों को यह अनुभव हो रहा था कि बहूत जल्द रतलाम से हवाई सुविधा प्लेन सुविधा शुरू होगी। जो कि रतलाम कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव को भेजा है।

#Breaking #Khabar: क्या है मामला चार्डड प्लेन सुविधा शुरू किये जाने का

बता दे कि रतलाम कलेक्टर द्वारा रतलाम जिले व आस पास के जिलों के मरीजों के लिये यह सुविधा प्रदान करने के उददेश्य से जीससे की मरीजों को रतलाम से बडोदा अमदाबाद जाने में होने वाली असुविधा से बचने के लिये यह चार्डड प्लेन सुविधा करने पर प्रस्ताव भेजा है।

Breaking Khabar: रतलाम से बडोदा मात्र 40 से 50 मिनिट में पहूच पायंेगे मरीज और मिलेगा जीवनदान
जल्द होगा इलाज इसे एक महत्वपूर्ण योजना कहा जा सकता है।

रतलाम प्रशासन ने बंजली स्थित नये एयरपोर्ट बनाने की कवायद के बीच चार्डर प्लेन व हेलिकाप्टर उडाने का प्रस्ताव विमानन मंत्रालय को भेजा है।

Breaking Khabar: रतलाम-बड़ौदा हवाई यात्रा बहूत जल्द होगी शुरू,

मंजूरी मिल गई तो रतलाम से कम से कम 50 मिनिट में बडोदा तक पहूचा जा सकता है।

रतलाम में बंजली हवाइ पटटी को थोडा बहूत सुधार करने की आवश्यकता है।
रतलाम मंदसौर नीमच बांसवाडा एवं थांदला पेटलावद बामनीया बदनावर सहित आसपास के जिले को इसका लाभ मिल सकेगा।

इस सुविधा के हो जाने से आस पास के मरीजो को एयरलिफट करने की सुविधा होगी।

रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप भी इस दिशा में कर रहे है कार्य पूर्व में इस संबंध ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस संबंध में बात हो चूकी है। मामला कही न कही जोर पकडेगा और यह सुविधा रतलाम को मिलने में आसानी होगी।

क्या है नियम एयरपोर्ट के “Breaking Khabar”

  • रतलाम शहर 8 लेन रोड से जुड रहा है देहली मुम्बई इंडस्ट्रीयल कारिडोर 148एन
  • देश मे महत्वपूर्ण भुमिका अदा करेंगा।
  • इंडस्ट्रीयल हब बनने की तैयारी।
  • लाजिस्टिक पार्क एवं टेक्सटाइल्स पार्क के निर्माण का कार्य निरंतर पाईप लाईन में है।
  • शहर में नया एयरपोर्ट बनाया जावे इसके लिये समय समय पर जनता की मांग रही है यहा के स्थानीय नेता भी इसके लिये आवास उठा रहे है।
  • नियम के अनुसार अगर देखा जाता है तो 100 किलोमिटर के बाद एक एयरपोर्ट बन सकता है ।
  • इदौर से तुलना कि जावे तो इंदौर एयरपोर्ट 130से 140 किलोमिटर की दूरी है। इससे रतलाम में एयरपोर्ट बनाये जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिये।
  • यहा एक बात सोचने वाली है कि व्यापारीक दृष्टि से 150 किलोमिटर की दूरी होनी आवश्यक है।
  • एयरपोर्ट की कवायद शुरू हूइ है तो इसके बनने में या मंजूरी मिलने में यह माना जा सकता है कि 2 से 3 वर्ष का समय जरूर लगेगा जीसके लिये रतलाम जिले की जनता को इंतजार करना होगा।

कैसे मिलेगा लाभ Breaking Khabar

Breaking Khabar: प्रशासकीय अधिकारीयों की माने तो रतलाम से बडोदा अहमदाबाद के लिए ट्रेन बस सुविधा है किन्तु समय देखे तो सुबह से शाम हो जाती है ऐसे में बात करें मरीजो को पहूचाने की तो यह हवाई सुविधा मिलती है तो नागरीकों की जान बचाये जाने में एक अनुठी महत्ती पहल होगी।

व्यापारीक व शेक्षणित दृष्टि से भी हमारे आस पास के बच्चे पुना अहमदाबाद बडोदरा हेतू आना जाना निरंतर बना रहता है इस हवाई सुविधा से समय के साथ काफी अन्य नई तकनीको व्यापार धंधों उघोगो का विकास होना संभव बन पायेगा।

प्रस्ताव बना कर भेजा है आगे इस दिशा में कार्य निरन्तर किया जावेगा।

#BreakingKhabar: खैर रतलाम कलेक्टर एवं विधायक द्वारा इस प्रकार की तैयारी शहर को जरूर पंख लगायेगी। इसमें कोई दो मत नही है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment