BJP in 19863 Panchayats in Madhya Pradesh
BJP in 19863 Panchayats in Madhya Pradesh: 19863 पंचायतों में भाजपा समर्थित सरपंच चुने गए
BJP in 19863 Panchayats in Madhya Pradesh: रतलाम सहित प्रदेश की 44 जिला पंचायतों मे भाजपा का बोर्ड बनना तय:- जिलाध्यक्ष लुनेरा
रतलाम 16 जुलाई 2022 । केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकारों ने गांवों और ग्रामीण जनता के उत्थान और विकास के लिए जो काम शुरू किए थे, उनके प्रभाव अब ग्रामीण जनजीवन पर दिखाई देने लगे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं तथा विकास कार्यों से गांवों में जीवन आसान हुआ है और जीवन स्तर बेहतर हुआ है। पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दिया है। रतलाम सहित प्रदेष की 44 जिला पंचायतों मे भाजपा का बोर्ड बनना तय है।
BJP in 19863 Panchayats in Madhya Pradesh: 52 में से 44 जिला पंचायतों में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत – श्री लुनेरा ने बताया कि प्रदेश की 52 जिला पंचायतों में चुनाव हुए थे, जिनमें से 44 जिला पंचायतों में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत मिला है। 84 प्रतिशत जिला पंचायतों में भाजपा को सफलता मिली है।
#BJP #in #19863 #Panchayats #in #Madhya #Pradesh: जनपद पंचायतों में 74.44 प्रतिशत सफलता – श्री लुनेरा ने कहा कि प्रदेश की 313 जनपद पंचायतों में से रतलाम सहित 233 जनपदों में भाजपा के लोग जीते हैं।
19863 पंचायतों में भाजपा के सरपंच #BJP #in19863 #PanchayatsinM.P. :– जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने बताया कि प्रदेश की 22924 पंचायतों में चुनाव हुए थे। इनमें से 19863 पंचायतों में भाजपा समर्थित सरपंच चुने गए हैं। इसके अनुसार प्रदेश की 87 प्रतिशत पंचायतों में सरपंच भाजपा के रहेंगे। 650 पंचायतों में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं।
विकास के नए आयाम खुलेंगे BJP in 19863 Panchayats in Madhya Pradesh:– श्री लुनेरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था और जनता ने भी पार्टी प्रत्याशियों को वोट के रूप में जो अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है, वह विकास के लिए ही है। पार्टी प्रत्याशियों को इस चुनाव में जो बहुमत मिला है, जनता ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है, इससे विकास के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ी है।
कांग्रेस के धुरंधरों का सूपड़ा साफ BJP in 19863 Panchayats in Madhya Pradesh:– श्री लुनेरा ने कहा कि ग्रामीण निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने गुंडिज्म और तिकड़म की राजनीति करने वाले कांग्रेस के धुरंधरों को अच्छा सबक सिखाया है।
गुना में दिग्विजयसिंह का सूपड़ा साफ हो गया है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद की विधानसभा में आने वाली चार में तीन जनपद पंचायतों में कांग्रेस के प्रत्याशी हार गए।
इंदौर में मतदाताओं ने कांग्रेस को सबक सिखाया है और भिंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
अल्पसंख्यकों को अपना वोटबैंक मानकर राजनीति करने वाली कांग्रेस को बुरहानपुर के मतदाताओं ने ऐसा सबक सिखाया है कि कांग्रेस कभी भूलेगी नहीं।
बुरहानपुर के मतदाताओं ने कांग्रेस मुक्त जिला पंचायत बनाई है।
छिंदवाड़ा में भी कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं रही है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों ने यह बता दिया है कि झूठ बोलने वाली, जनता को गुमराह करने वाली ताकतें बुरी तरह असफल रही हैं।
Average Rating