Big news The movement of tribals from Ratlam
Big news The movement of tribals from Ratlam NE-4 विकास की राह में जबरन रोडा देखे वीडियों
रतलाम आदिवासीयों का आंदोलन विकास की राह में रोडा बन रहा है ।
रतलाम में जयस के आंदोलनकारीयों ने रतलाम शहर के बिचो बीच सभा की जा रही है जहा पर रतलाम, झाबुआ, अलिराजपुर, उज्जैन, धार आदी जिलों के आदिवासी एकत्र हो रहे है।
Update | Time 4:25 | Ratlam
रतलाम में निवेश क्षेत्र के विरोध में बडी संख्या में आदिवासीयों के कार्यकता नेता रतलाम के पोलोग्राउण्ड स्थित सभा स्थल पर एकत्रित हुए।
1466 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले औघोगिक क्षेत्र के विकास पर रोक लगाने का विरोध कर रहे थे।
रतलाम कलेक्टर से वार्तालाप करने पर अडे जयस कार्यकर्ता एवं आदिवासी
बडी संख्या में जयस कार्यकता एवं आदिवासी समाजजन एकत्र हुआ संगठन रतलाम कलेक्टर से वार्तालाप करना चाहता था इसी बात पर आदिवासी कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी।
आदिवासी समाज अनेक स्थानों से शहर के मध्य सभा स्थल की और आना शुरू हो चुके है
रतलाम को छावनी बना दिया
आदिवासीयों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने पुरे शहर को छावनी बना दिया जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।
क्या है मामला?
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे NE-4 के नजदीक बनने वाली इंडस्ट्रियल कारीडोर को बनने से रोकना है।
रैली हुइ शुरू
बाजना बस स्टेंड से आदिवासीयों ने रैली को शुरू किया है।
Average Rating