Thetimesofcapital/16/04/2022/केरल news/ बडी खबर केरल से पालक्काड में RSS आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का मामला आया सामने.
बडी खबर केरल: केरल से पालक्काड हत्या का मामला
बडी खबर केरल से पालक्काड में
Big news: Case of murder of RSS worker in Palakkad came to light from Kerala
बड़ी खबर: केरल से सामने आया पलक्कड़ में #RSS आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का मामला
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का मामला आया सामने
एक बडी खबर सामने आ रही है केरल के पालक्काड से जहॉ पर आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.
बडी खबर केरल: मृतक 45 साल का जीसका नाम श्रीनिवासन बताया गया है
श्रीनिवासन पर उस वक्त हमला होना बताया गया है जब पालक्काड शहर में अपनी दुकान पर थे ।
हमला होने के कुछ समय बाद श्रीनिवासन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहॉ उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
#बडीखबरकेरल: जो बाते सामने आयी उससे पता चला कि हमला करने वाले मोटर सायकल से आये थे ओर घटना को अंजाम दिया।
#बडी #खबर #केरल: बीजेपी इस बात को लेकर आरोप लगा रही है कि इस वारदार घटना के पिछे पॉपुलर फ्रंट की राजनीति शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पॉर्टी ऑॅफ इंडिया का हाथ है।
पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना शनिवार दोपहर की बताइ जा रही है यह पता चला कि एक गिरोह के सदस्यों ने #RSS कार्यकर्ता की हत्या कर दी है।
Average Rating