Big News Encounter of Sidhu Moose Wala’s killers continues, 2 dead
Big News Encounter of Sidhu Moose Wala’s killers continues, 2 dead सिद्धूमूसा वाला के हत्यारों का एनकाउंटर मुठभेड जारी 2 की मौत
चंडीगढ मुठभेड में दो संदिग्ध आरोपी जो कि सिद्धूमूसा वाला की हत्या में शामिल बताये गये थे आज हो रही मूठभेड में पुलिस ने मार गिराए।
आज तडके चंडीगढ में हूइ मुठभेड में सिद्धू मूसा वाला गायक की हत्या में आरोपी जगरूप सिंह रूपा को पुलिस के साथ हुइ मुठभेड में मार गिराया साथ ही एक अन्य आरोपी संदिग्ध मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुस्सा के लगातार फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी घायल हो जाने की बात सामने आई है।
समाचार पत्र का कैमरा मेन हुआ घायल
हो रही फायरिगं मे एक समाचार पत्र का कैमरामेन के घायल होने की बात कही जा रही है।
#Big #News #Encounter #of #Sidhu #Moose #Wala’s #killers #continues, #2 #dead:
अमृतसर से 20 किलीमीटर दूर स्थित गाव में हुइ इस मुठभेड में पंजाब पुलिस की एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स दोनो ही गैंगस्टर का पीछा कर रही थी। ये वही लोग बताये गये थे जो मूसा वाला की हत्या में शामिल थे।
#BigNews #Encounter #of #SidhuMooseWala’s killers continues, 2 dead: एक निशानेबाजों में अभी फरार बताया जा रहा है इनमें से दीपक मुंडी का अभी तक पता नही चला इस हत्या में कम से कम आठ शुटरों के शामिल होने की बात कही जा रही थी।
यह वह क्षेत्र है जहा से पाकिस्तार बार्डर मात्र 10 किलो मीटर रह जाती है। फायरिंग वाले पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। ओर यहा पर लोगो को अपने घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। जिससे किसी प्रकार की जनहानी न हों।
Average Rating