Big disclosure of Ratlam police
Big disclosure of Ratlam police बड़ा खुलासा 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश
रतलाम जिले के बिल पार्क क्षेत्र अंतर्गत सूतरेटी पुलिया के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश की हत्या का 24 घंटे में रतलाम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया
27 जुलाई को सूचना के आधार पर बिलपांक थाना क्षेत्र में सुबह 8 बजे सूटरेटी पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव बोरे में बांधे दिखाई दिया उसकी उम्र करीबन 25 से 35 वर्ष की बताई जा रही थी उक्त पुलिया के नीचे पड़ी लाश को देखने के बाद पता चल रहा था कि उक्त लाश 4 से 5 दिन पुरानी होकर किसी अज्ञात द्वारा मारकर बोरे में बांध फेंक दिया गया है। उक्त बात की सूचना प्राप्त होते ही बिलपांक थाना निरीक्षक दीपक सेजवार मय थाना स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उक्त संबंध में 428/22 धारा 302, 201 भादवि का पंजीयन कर विवेचना प्रारंभ की गई।
Big disclosure of Ratlam police: 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दल गठित किया गया और विवेचना शुरू की गई।
अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी के लिए पुलिस टीम द्वारा मृतिका के फोटो आईसीजीएस पोर्टल व सी सी टी एन एप्लीकेशन के माध्यम से जिला रतलाम जिला उज्जैन जिला मंदसौर जिला धार जानकारी भेजी गई और रिकॉर्डर को खोजबीन की उक्त संबंध में लगभग 50 गुमशुदा महिला को सर्च किया गया व हाथ पर कंवरलाल गुदा होना खोजा गया जो थाना उद्योगिक क्षेत्र रतलाम की गुमशुदगी क्रमांक 100/22 की गुमशुदा भूली बाई पिता बिहारी बेस जाति बंजारा उम्र 36 साल निवासी बंजली थाना उद्योगी क्षेत्र रतलाम पाया .\
उक्त महिला की पहचान करने के लिए मृतिका के परिजनों को अस्पताल में बुलाया पहचान करता द्वारा बताया गया कि उक्त मृतिका भूली बाई पिता बिहारी बेस जाति बंजारा उम्र 36 साल निवासी बंजली थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम है।
Big disclosure of Ratlam police: 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश
दिनांक 24/7/2022 को सुबह करीब 10 बजे अपने घर से निकली थीं पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पाटली में देवीलाल भूरिया के घर पर उसकी पत्नी कैलाशी भाई के साथ रतलाम बंजली के लक्ष्मण बंजारा और नंदू मचार में पकड़े गए और पूछताछ में उन्होंने मृतिका को रतलाम से अपने साथ लेकर आना बताया दोपहर में देवीलाल के घर लाकर शराब पीना मृतिका को पिलाकर पुरानी रंजिश को लेकर गमछे से गला दबाकर मारना बताया ।
#Big #disclosure #of #Ratlam #police: 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लक्ष्मण पिता कालू जी बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी बंदिली नंदू पिता भैरू मचार भील उम्र 55 वर्ष निवासी बंजली देवीलाल पिता नंदराम भूरिया उम्र 40 वर्ष निवासी कोटड़ी कैलाश बाई पति देवी लाल भूरिया जाति भील उम्र 35 वर्ष निवासी बिल पार्क गिरफ्तार किए गए