Big Bustle, Shri Gulam Hua aazad
Big Bustle, Shri Gulam Hua Aazad बडी हलचल गुलाम हुए आजाद छोडी पार्टी, दुर्भाग्यपुर्ण
India, नई दिल्ली | की उठा पटक में आज कांग्रेस के महावीर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी को त्याग दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस को छोड तीखे प्रहार करते नजर आये पार्टी कुछ नादान के हाथ चालाने की बात सामने आई है जो जानते नही कि पार्टी को किस प्रकार चलाया जाता है।
पांच दशक से ज्यादा समय से कांग्रेस में रहे गुलाम नबी आजाद एक बडे व अनुभवी नेता है राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बचकाना हरकते पार्टी को नुकसान दे रही है अपरिपक्वता नादानी नासमझ अनुभवहीनता का एहसास करा रही है। पार्टी को चाटुकारीता के लोग चला रहे है।
श्री गुलाम ने 2014 के चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए एक पत्र में राहुल गांधी को दोषी ठहराया है और यह भी कहा है कि पार्टी अब खत्म हो चुकी है। पार्टी में निर्णय ऐसे लोगो के द्वारा लिये जा रहे है जो जानते नही कि पार्टी क्या होती है क्या गार्ड निजी सहायक अपने निर्णय देंगे जिससे पार्टी चलेगी।
कांग्रेस का तीसरा झटका कह सकते है।
कांग्रेस को यह तीसरा झटका कहा जा सकता है जो बडे स्तर पर देखने को मिला है। इससे पार्टी खत्म होने के मुहाने पर है। गिने चुने नाम मात्र से पार्टी नही चलती है।
श्री गुलाम नबी आजाद ने यह भी कहा कि पार्टी ने स्वयं अन्य पार्टीयों को मौका दिया है जिससे अन्य दल सामने आये है। और इससे पार्टी का अस्तित्व खतरे में है।
श्री गुलाम नबी आजाद 73 वर्षिय है जिन्होने अनेक उतार चढाव देखे है। पिछले कई वर्षो में पार्टी को नेतृत्व करने वालो की कमी हुइ है जो अपनी जिम्मेदारी एहमियत समझे।