Bhagwat Katha Day 3: भागवत कथा तीसरा दिन
Bhagwat Katha Day 3: भागवत कथा तीसरा दिन महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज
कथा में बुधवार को ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा रहेंगे अतिथि
– कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था
रतलाम, 30 मई 2023। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में बुधवार को मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा रहेंगे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज श्रद्धालुओं को कथा रसपान कराएंगे।
बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचने हेतु क्षेत्रवासियों की मांग पर श्रद्धालुओं के लिए बाल चिकित्सालय के पास, भगतपुरी चौराहा, चौगनिया भैरू लोकेंद्र नाथ महादेव मंदिर, जैन स्कूल के सामने बाजना रोड़, राधाकृष्ण स्कूल दीनदयाल नगर, ईश्वर नगर पटरी के पास, विरियाखेड़ी एवं गांधी नगर से निःशुल्क वाहन व्यवस्था की गई है। कथा पश्चात प्रतिदिन जानकी मंडपम में भोजन प्रसादी का आयोजन भी हो रहा है।
#BhagwatKatha Day 3 #महामंडलेश्वरस्वामीश्रीचिदम्बरानंदसरस्वतीजी महाराज
Average Rating