Thetimesofcapital/02/02/2022/ बसंत पंचमी श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर का प्राण.प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
2 को हेमाद्रि स्नान से होगी शुरूवात
बगीचे प्रांगण से निकल कर #मेहंदी कुई बालाजी हनुमान जी अपने मुख्य मंदिर घर में विराजीत होंगे
बसंत पंचमी :रतलाम 03 फरवरी। रतलाम शहर का प्रसिद्ध बालाजी धाम मंदिर जन.जन की आस्था के केंद्र श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर में 3 से 5 फरवरी तक प्राण.प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होगा। इससे पूर्व 2 फरवरी को हेमाद्रि स्नान होगा। महोत्सव के दौरान तीन.चार साल से बगीचे में विराजित श्री मेहंदी कुई बालाजी महाराज की मकराना के सफेद मार्बल से नवनिर्मित अष्टकोणीय मंदिर में प्राण.प्रतिष्ठा की जाएगी।
यह होंगे कार्यक्रम
बसंत पंचमी : श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चैधरीए संजय दलाल एवं पुनीत भारद्वाज ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण.प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत
3 फरवरी को हवन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
4 फरवरी को मंदिर परिसर में कलश यात्रा संपन्न होगी। 5 फरवरी को #बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बालाजी महाराज की प्राण.प्रतिष्ठा कर महोत्सव की पूर्णाहुति होगी।
उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा मंदिर परिसर का तीन वर्षों में नवनिर्माण कर सत्संग हाल के साथ बालाजी महाराज के मंदिर का निर्माण कराया गया है।
भेरूजी महाराज का मंदिर भी नया बनाया गया
बसंत पंचमी : मंदिर परिसर में ही विराजित भेरूजी महाराज का एक अन्य मंदिर भी निर्मित किया गया हैए जिसमें महोत्सव के दौरान प्राण.प्रतिष्ठा की जाएगी। न्यास द्वारा प्राण.प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए होगा। न्यास ने सभी भक्तगणों से सहयोग का आव्हान किया है।
Average Rating