Assembly election administration alert, new youth voter will receive letter of appreciation
Assembly election administration alert, new youth voter will receive letter of appreciation
विधानसभा चुनाव प्रशासन अलर्ट, नए युवा मतदाता को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
मतदान केंद्रों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी
रतलाम विधानसभा चुनाव केंद्र पर प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.
विधानसभा चुनाव 2023 की पूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रशासन ने हर मतदान केंद्र को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर कड़े इंतजाम किए हैं.
चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए हर मतदान केंद्र पर बाहर से आये सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर रहेंगे. किसी भी गंभीर और अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
नये युवा मतदाता को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
इस बार प्रशासन ने कुछ नया किया है जिसमें जो नए मतदाता पहली बार वोट डालने आएंगे उन्हें प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा. ताकि नए युवा मतदाताओं में मतदान करने की इच्छा जागृत हो।
1295 मतदान केन्द्र होंगे जहा पर होगी वोटिंग
100मीटर के दायरे में सेक्टर मोबाईल अलर्ट रहेगी जो मतदान के आस पास के क्षेत्र में किसी प्रकार का मजबा नहीं लगे अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो उसकी तुरंत जानकारी आगे पहूचायी जावेगी। 100मीटर के बाहर भी चुनाव प्रचार से संबंधीत किसी प्रकार का बेनर पोस्टर नही पावेंगे।
प्रत्येक थाना क्षेत्र में सेक्टर मोबाईल काम करेंगे जो चुनाव को प्रत्येक तरीके से शांतिपूर्ण कराये जाने में अपनी भूमिका निभायेंगे।
Assembly election administration alert, new youth voter will receive letter of appreciation
Average Rating