Read Time:1 Minute, 22 Second
America News मंकीपॉक्स बच्चों में देखने को मिला जॉच व टिका शुरू
America News मंकीपॉक्स बच्चों में देखने को मिला जॉच व टिका शुरू
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों में एक मामला मंकीपॉक्स का सामने आया है। ओर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या और भी मामले हो सकते है।
यह बताया गया कि अमेरिका में यह पहला मामला है जो सामने आया है। इसके लिये उचित कडे कदम उठाये जा रहे है।
मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आते ही वायरस से अपने आप सुरक्षित रखने हेतू स्वास्थ्य विभाग ने टिकाकरण करना शुरू कर दिया ।
यह बात भी पता चली कि जो बच्चें मंकीपॉक्स के शिकार हुए है उनका इलाज किया जा रहा है और वे बेहतर महसूस कर रहे है।
यह बात भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई की यह उन लोगो में फैल रहा है जो निकट संपर्क में रहते है। पश्चित अफ्रीकी देशों के बाहर
Average Rating