Thetimesofcapital/04/03/2022/Achievement Ratlam Ring Road: शहर को उपलब्धी: रतलाम रिंग रोड़ के कार्य का शुभारंभ देखे रोड़ मेप
Achievement Ratlam Ring Road: See the road map for the start of the work
शहर को उपलब्धी रतलाम रिंग रोड़ के कार्य का शुभारंभ होगा
रतलाम 4 मार्च 2022 रतलाम शहर को एक और बडी उपलब्धी मिलने जा रही है। जिससे रतलाम शहर का विकास की सम्भवना एवं फैलाव संभव होगा। आवागमन आदी की समस्या से निजात मिल पायेगी।
जी हम बात कर रहे है रतलाम शहर से निकलने वाले रिंग रोड़ के कार्य की जिसका शुभारंभ हो रहा है।
Achievement Ratlam Ring Road: रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप के कर कमलों से 5 मार्च शनिवार को दोपहर 3 30 बजे बंजली से मांगरोल के बीच बनने वाले रिंग रोड़ के कार्य का शुभारंभ होगा।
श्री काश्यप नंदलई फंटा पर दोप 3 बजे यंत्र पूजा कर सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत करेंगे। इससे शहर के अंदर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही कम होगी साथ ही दूर्घटना से निजात मिल जावेगी।
क्या होगा शहर पर असर
#Achievement Ratlam Ring Road: बात करें रिंग रोड निर्माण को लेकर तो इससे रतलाम शहर के विकास को नई गति मिलेगी साथ ही शहर का फैलाव होगा नये रोजगार के अवसर मिल पायेंगे।
Average Rating