70-02 percent voting: Ratlam Nikay elections in live updates 70.02 percent voting
70-02 percent voting: Ratlam Nikay elections in live updates, रतलाम निकाय चुनाव लाइव अपडेट में 70.02प्रतिशत वोटिंग
रतलाम निकाय चुनाव लाइव अपडेट किसके सर पर होगा ताज पढते रहिये द टाइम्स ऑफ केपिटल न्यूज डॉट कॉम
रतलाम निकाय चुनाव लाइव अपडेट में रतलाम की जनता ने #रतलाम #70.02 #प्रतिशत #मतदान कर के सिद्ध कर दिया है कि जनता विकास चाहती है।
#Ratlam #70.02 #percent #voting
कहा पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ इसकी जानकारी आगे हम आपको देंगे।
चुनाव में वोटिंग खत्म होते ही नुक्कड सभाओं का दौरा शुरू हूआ सभी अपने अपने कयास लगाते नजर आये गुणा भाग करते देखे गए नेता जनता किसका बनेगा कोरम कितने होंगे पार्षद किसकी होगी सरकार कौन होगा महापौर
मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक किया अपने मताधिकार का प्रयोग
निर्वाचन प्रेक्षक, कलेक्टर, एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नगरीय निकाय निर्वाचन -2022 के अंतर्गत रतलाम जिले के छह नगरीय निकायों में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया हुई। नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका जावरा, नगर परिषद नामली, बड़ावदा, पिपलोदा, धामनोद में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ को दूर करने संबंधी निर्देश दिए गए। मतदाताओं को कतारबद्ध खड़े रहने हेतु व्यवस्थित करने संबंधी निर्देश भी दिए गए। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Average Rating