Thetimesofcapital/14/04/2022/ International Desk/India/ 4th wave of Covid here: Fourth Corona knock including India America Brazil Germany Australia Russia Italy France Japan Thailand Korea etc.
4th wave of Covid here: भारत के दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 299 कोविड के मामले दर्ज
Fourth wave of Kovid here:
4th wave of Covid here, COVID-19 America Brazil Germany Australia Russia Italy France Japan Thailand Korea etc.
भारत के दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 299 कोविड के मामले दर्ज किए गये यह वृद्धि 50 प्रतिशत को दर्शाती है।
4th wave of Covid here: इंटरनेशनल डेस्क नई दिल्ली कोरोना की चौथी लहर से अनजान हमारा भारत देश अभी किसी तरह के उपाय को अपनाने पर जोर नही दे रहा है यह एक तरह की लापरवाही कह सकते है।
जीस तरह से कई देशों में कोविड कोरोना की चौथी लहर देखने सुनने को मिल रही है उसी से हम भारत देश वासीयों को सतर्क रहने की संभले की अत्यंत आवश्यकता है।
भारत देश में कोविड कोरोना की चौकी लहर की बात करें तो भारत के 24 जिलों में इसका असर देखने को मिल रहा है। कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है।
4th wave of Covid here: पूर्व में भी कोरोना की चौथी लहर को लेकर द टाईम्स ऑफ केपिटल न्यूज डॉट कॉम खबर प्रकाशित कर चूका है। जीसमें सतर्कता ही सावधानी है बताया गया है। किन्तू सतर्क सावधान कोई रहने को तैयार नही ।
सामने आयी रिपोर्ट मंेे बताया गया
4th wave of Covid here: केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत देश के 24 जिलों में कोरोना की चौथी लहर ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है।
और यह भी बताया गया कि इसका पाजिटिव रेट 5 प्रतिशत है।
बात करते है केरल की
मंगलवार को जारी रिपोर्ट में केरल का नाम लेते हुए 14 जिलों में कोरोना से हालात बेकाबू नजर होते नजर आयेगे।
केरल की बात करें तो यहा पर पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा बताया गया है।
4th wave of Covid here: बात करते है मिजोरम की
मिजोरम की बात करे तो कोरोना कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा बताया है। यहा पर सात जिले इससे प्रभावित हो रहे है। कूछ जिलों में रेट 5से8 प्रतिशत है।
4th wave of Covid here: कोविड-19 की लहर से प्रभावित देश
कई ऐसे देश है जहॉ पर चौथी लहर का असर सामने आया है जैसे अमेरिका बा्रजी जर्मनी आस्ट्रेलिया रूस इटली फ्रांस जापान थाईलैंड कोरिया आदी है।
4th wave of Covid here: कई देशों ने इसके लिये सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।
हम बात करे अपने भारत देश की तो कुछ समय पूर्व मुम्बई में ग्म् वेरिएंट की पुष्टि हूई थी इसी प्रकार रतलाम जिले सैलाना में भी एक मामला महिला के पाजिटिव होने का पाया गया था।
इसी प्रकार भारत में गुजरात में भी नए वैरिएंट ग्म् की पुष्टि हो चुकी है। गुुजरात में केस के नये मामलो में बढोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।
4th wave of Covid here: आईआईटी कानपुर ने जताई चौथी लहर की आशंका शुरूआत 22 जुन से एवं इसका पीक टाइम 23 अगस्त माना जाने की संभावना व्यक्त कि है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकडो पर नजर डालते है तो सकारात्मक दर 2.49 प्रतिशत थी।
राजधानी में सक्रिय मामले 841 है जिसमें बंुधवार को 173 लोग कोविड-19 से उबर चुके है ठीक हो चुके है। मौत के आंकडे नही है।
राजधानी दिल्ली में 504 कोविड-19 मरीज होम आइसोलेशन में है।
कुल बि़स्तरों की संख्या 9745 है।
दिल्ली ने सोमवार को 2.70 की सकारात्मक दर दर्ज की जो पिछले दो महिनों में सबसे अधिक है।
also read :– News that will shocking you again Corona new cases in China
also read :–Country’s big news 150 employees including Supreme Court judge Kovid positive
also read :– खबर रतलाम से जहॉ 12 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों का होगा वैक्सीनेशन
Average Rating