29 May Jaora नि:शुल्क विवाह सम्मेलन
जश्ने मदार एवं सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं रात्रि महेफिले शमा कव्वाली जावरा जश्नेगोशिया कमेटी द्वारा इस वर्ष दि . 29.05.2022 बमुकाम डाकन मगरा ( इस्माईलपुरा ) हाईवे जैन ढाबा के सामने रेलवे फाटक पार जावरा स्थित हजरत दादा सैय्यद बदिउद्दिन कुतबुल मदार रे.अ. जश्नेमदार का आयोजन किया जायेगा ।
29 May Jaora उसी दिन दरगाह परिसर में कमेटी द्वारा बालिक युवक युवतियों की शादी के लिए निशुल्क विवाह का सम्मलेन भी रखा गखा है । यह जानकारी सैय्यद अफसार अली ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है ।
अभी तक 09 मुस्लीम जोड़े और 05 हिन्दू जोड़े कुल 14 जोड़े का रजिस्ट्रेशन हुआ है । कमेटी द्वारा जश्ने मदार व सम्मेदन की तैयारिया लगभग पुरी कर ली गई है प्रत्येक जोड़े को कमेटी की ओर से उपहार दिया जाये ।
29 May Jaora दरगार परिसर में दोपहर 03:00 दि . 29.05.2022 को चाहर पेश की जायेगी ।
सामुहिक विवाह सायं 04:00 बजे किया जायेगा उसके बाद विशाल भण्डारा रखा जायेगा रात्रि 09:00 बजे महफिले शमा कव्वाली जिसमें इन्टरनेशनल कव्वाल अनीस नवाब अहमदाबाद द्वारा कलाम पेश की जायेगा ।
नोट : हिन्दू बालक – बालिकाओं की शादी की व्यवस्था अलग से की गई है । कमेटी के मेम्बर सैय्यर मोहब्बत अली , आवेश अली , भरत राठोर , पिंकल , अब्दूल कूदूस सिद्दीकी , मोहम्मद मियॉ , आदि ने आवाम / जनता से अपील की है कि से ज्यादा – से – ज्यादा संख्या में पधार कर भण्डारे एवं महफिले शमा का लाभ लेंवें ।
29 May Jaora डाकन मगरा ( इस्माईलपुरा ) हाईवे जैन ढाबा के सामने रेलवे फाटक पार बमुकाम जावरा स्थित हजरत दादा सैय्यद बदिउद्दिन कुतबुल मदार रे.अ. जश्ने मदार का आयोजन किया जायेगा । जश्नेगोशिया कमेटी रतलाम म.प्र .
Average Rating