Ratlam Big Breaking News नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति
2022 municipal elections, Ratlam Big Breaking News नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति
रतलाम 08 जून 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य, पंच एवं सरपंच पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा का कार्य मंगलवार देर रात तक जारी रहा।
संवीक्षा के उपरांत जिले में शेष नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति इस प्रकार रही।
#2022 #municipal #elections जिला पंचायत सदस्य के कुल स्वीकृत फॉर्म 127, जनपद पंचायत सदस्य के कुल स्वीकृत फार्म 681, सरपंच पद के कुल स्वीकृत फार्म 2623, पंच पद के कुल स्वीकृत फार्म 8516 रहे।
अभ्यर्थिता से नाम वापसी 10 जून शुक्रवार अपराह्न 3:00 बजे तक हो सकेगी। 2022 municipal elections
#2022municipal #elections अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद 10 जून शुक्रवार को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचक प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।
यहॉ पढे अपने क्षेत्र के फार्म की स्थिति स्वीकृत अस्वीकृत
समीक्षा उपरांत स्वीकृत अस्वीकृत फॉर्म की संख्या
आप भी जाने अपने क्षेत्र की रतलाम जिले की पंचायतों की स्थिति किसके हुए फॉर्म निरस्त किसके हुए स्वीकृत
जनपद पंचायत कुल आवेदक फार्म 138 कुल स्वीकृत कुल फार्म 138 अस्वीकृत फॉर्म की संख्या 0
आलोट सरपंच कुल आवेदक फार्म 513 कुल स्वीकृत फार्म 512 कुल अस्वीकृत फॉर्म की संख्या 1
इसी प्रकार आलोट में पंच के लिए 1646 आवेदित फार्म इनमें से 1636 फार्म स्वीकृत किए गए जिनमें 10 फार्म अस्वीकृत किए गए
जनपद पंचायत बाजना में जनपद पंचायत सदस्य की स्थिति 2022 municipal elections
कुल आवेदित फॉर्म 129 कुल स्वीकृत फॉर्म 128 और निरस्त फॉर्म की संख्या 01
सरपंच पद हेतु 494 कुल फॉर्म की संख्या 494 स्वीकृत फॉर्म की संख्या 00 अस्वीकृत फार्म रहे।
पंच पद हेतु 1374 फॉर्म की संख्या इनमें से 1371 स्वीकृत किए गए
03 फॉर्म अस्वीकृत किए गए इस प्रकार बाजना ब्लाक खंड में 04 अस्वीकृत फॉर्म की संख्या पाई गई
बात करते हैं जावरा तहसील की 2022 municipal elections
जनपद पंचायत सदस्य के लिए 106 फॉर्म आए उनमें से 106 फार्म स्वीकृत किए गए ।
सरपंच फॉर्म की संख्या 405 रही जिनमें से 402 फार्म स्वीकृत किए गए और 03 फॉर्म अस्वीकृत माने गए हैं ।
पंच के लिए 550 फॉर्म में से 525 फॉर्म स्वीकृत होकर 24 फॉर्म अस्वीकृत किए गए इस प्रकार जावरा तहसील में कुल 27 संख्या पाई गई
जनपद पंचायत सदस्य के लिए 88 फॉर्म में से 86 फॉर्म स्वीकृत माने गए 02 फार्म अस्वीकृत पाए गए।
सरपंच पद के लिए 309 फॉर्म में से 305 फार्म स्वीकृत होकर 4 फार्म
अस्वीकृत पाए गए।
इसी प्रकार पंच पद हेतु 1221 फॉर्म में से 1156 फार्म स्वीकृत होकर 65 फार्म स्वीकृत हुए इस प्रकार पिपलोदा में कुल 71 अस्वीकृत फार्म संख्या पाई गई
रतलाम जिले की बात करते हैं 2022 municipal elections
जनपद पंचायत सदस्य के लिए 118 फॉर्म जमा किए गए जिनमें से 118 फार्म ही स्वीकृत माने गए हैं।
सरपंच पद के लिए 527 फॉर्म भरे गए उनमें से 524 फार्म स्वीकृत होकर 3 फार्म अस्वीकृत पाए गए हैं।
पंच पद के लिए 2125 फॉर्म सम्मिलित किए गए उनमें से 2111 फॉर्म स्वीकृत होकर 14 फॉर्म अस्वीकृत पाए गए इसी प्रकार रतलाम जिले में 17 फार्म की अस्वीकृत कुल संख्या पाई गई है।
अब बात करते हैं सैलाना जनपद 2022 municipal elections
पंचायत सदस्यों की यहां पर 105 कुल फॉर्म भरेे गए हैं उनमें से 105 फार्म ही स्वीकृत माने गए हैं।
सरपंच पद के लिए 386 फॉर्म में से 386 फार्म स्वीकृत हो चुके हैं ।
वहीं पंच पद की बात करें तो 729 फार्म में से 717 फार्म स्वीकृत पाए जाकर 12 फॉर्म अस्वीकृत पाए गए ।
इस प्रकार से सैलाना जनपद पंचायत में 12 अस्वीकृत फॉर्म की संख्या है ।
अगर पूरे जिले की बात करें तो कुल योग 11962 आवेदित फॉर्म आए हैं उनमें से कुल फार्म की अस्वीकृत संख्या 142 पाई गई है वहीं स्वीकृत पदों की संख्या 11820 के है। 2022 municipal elections
आखरी में हम बात करते हैं जनपद रतलाम की जनपद का नाम रतलाम जिला पंचायत सदस्य कुल आवेदित फॉर्म की संख्या 130 होकर कुल स्वीकृत फॉर्म 127 हुए हैं वही अस्वीकृत फार्म की संख्या 3 हुई है इनमें एक निरस्त फॉर्म होकर दो फार्म स्वीकृत विचाराधीन है एक ही नाम के आधार पर एक से अधिक फॉर्म भरे जाने के कारण उक्त फॉर्म को निरस्त पाया गया है।
और अधिक जानकारी के लिए आप बने रहे द टाइम्स ऑफ कैपिटल न्यूज़ डॉट कम के साथ
Average Rating