Thetimesofcapital/10/02/2022/ 2022 महाशिवरात्रि पर्व प्रारम्भ, श्री गढ़ कैलाश रतलाम
श्री गढ कैलाश सेवा समिति रतलाम का प्रतिनिधि मंडल विधायक चेतन्य काश्यप से मिला
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम के गढकैलाश शिव मंदिर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाने वाले है इसको लेकर तैयारीयों जोरो पर है।
2022 महाशिवरात्रि पर्व प्रारम्भ, श्री गढ़ कैलाश रतलाम: गढ कैलाश मंदिर का प्रतिनिधि मंडल अपनी तैयारीयों का खाका तैयार कर शहर विधायक चेतन्य काश्यप के पास पहूचा जहा पर चर्चा हूई।
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर श्री गढ़कैलाश सेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल विधायक चेतन्य काश्यप से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने श्री गढ़कैलाश मंदिर क्षेत्र में हो रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों एवं अमृतसागर के काया कल्प की शुरूआत पर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री काश्यप से मंदिर परिसर और विकसित करने का आग्रह किया।
2022 महाशिवरात्रि पर्व प्रारम्भ, श्री गढ़ कैलाश रतलाम: श्री गढ़कैलाश मंदिर पर आगामी 27 फरवरी से १ मार्च तक ३ दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक श्री काश्यप को इसमें शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।
इस दौरान वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल, सतीश भारतीय, सतीश राठौड़, कैलाश झालानी, प्रदीप कटारिया, अमृत कटारिया, कैलाश राठौड़, नारायण डेनवाल, नरेश पाटीदार, बलवीर सिंह राठौर, पिन्टु राठोड़ एवं कैलाश चौहान आदि उपस्थित रहे।
Average Rating