
2022 Ganpati Utsav Muhurta 2022 गणपति उत्सव मुहूर्त
India | America इस बार गणपति उत्सव की परसों की तुलना में बहुत जोर शोर से मनाया जा रहा है इसके लिए तैयारियां शहर में पूर्ण रुप से जोरों पर है
शहर के अलग.अलग चौराहे पर या जहां भी गणपति उत्सव मनाया जाता है उन स्थानों पर गणपति उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही है गणपति के गिरिराज ने को लेकर अलग.अलग संस्थाएं अपने अपने स्तर पर बड़े.बड़े मंच और गणपति आने की उत्सव को लेकर तैयारियां कट रही है.
#2022 #Ganpati #Utsav #Muhurta
गणपति उत्सव को लेकर शहर में गणपति विक्रेता भी अपनी अपनी दुकानदारी आ सजाने लगे हैं

जाने कब होगी गणपति स्थापना शुभ मुहूर्त
गणेश पूजन के लिए दोपहर का मुहूर्त सुबह 11:04 से 34 सेकंड से दोपहर 1:37 56 सेकंड तक है
चतुर्थी तिथि दोपहर 3:22 तक एवं उसके बाद पंचमी का मुहूर्त
विजय मुहूर्त दोपहर 2:05 से 2:55 तक रहेगा
गोधूलि मुहूर्त शाम को 6:06 से 6:30 तक बतलाया गया है
गणपति जी के लिए अमृत काल मुहूर्त शाम को 5:42 से 7:20 तक रहेगा
रवि योग सुबह 5:38 से रात्रि 12:12 तक रहेगा इस दिन शुक्ल योग भी बन रहा है
गणपति भक्तों के लिए गणेश विसर्जन प्रतिमा विसर्जन अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर 2022 रहेगा