Thetimesofcapital/25/03/2022/ म.प्र. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना 2022 कब, कहॉ, कैसे, हो रही शुरू, कैसे, और कहा करें आवेदन, कौन कर सकता है आवेदन पढे पुरी खबर
म.प्र. के बुजूर्गो को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना का बेसब्री से इंतजार था जो खत्म होता नजर आ रहा है इस योजना पर मुख्यमंत्री तेजी से कार्य कर रहे है किसी प्रकार से योजना का लागु किया जावे धरातल पर उतारा जावे।
दोनो बैठकों में योजना को अधिक प्रभावी एवं लाभकारी बनाने के लिए जनता से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। आमजन से mp.mygov.in पोर्टल पर सुझाव आमंत्रित किये गए थे.
म.प्र. के बुजूर्गाे को #मुख्यमंत्री #तीर्थ #दर्शन #यात्रा #योजना बहूत जल्द मिलने वाला है इस पर चर्चाओं का दौर जारी है ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस पर निरंतर कार्य कर रहे है वह दिन दुर नही जब मध्यप्रदेश के बुजूर्ग तीर्थ दर्शन करने अपने अपने ईष्ट के दरबार में मत्था टेकने पहूचेंगे।
आगे ओर भी अन्य अपडेट खबरो के लिये पढते रहे द टाइम्स ऑफ केपिटल न्यूज डॉट कॉम
यह भी पढे खबर :– मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू: बुजुर्गों के लिये खुश खबर
Average Rating