12 Accused Acquitted: 12 आरोपीगण दोष मुक्त पैरवीकर्ता विमल छिपानी
रतलाम रतलाम कृषि उपज मंडी के गेट पर कांग्रेस नेताओं ने चमक विहीन गेहूॅ खरीदी से मना करने को लेकर दिनांक 3/3/15 को मण्डी गेट पर धरना किया था।
मामला कुछ इस तरह है दिनांक 3/3/15 को रतलाम कृषि मण्डी गेट पर कांग्रेंस नेताओं डीपी धाकड, प्रभु राठौर, थावर भूरिया, दिनेश शर्मा, जगदीश पाटीदार, सहित 12 नेताओं को दोष मुक्त किया गया।
दिनांक 3/3/15 की घटना को लेकर पुलिस अनुसार 12 नेताओं के खिलाफ चक्का जाम करने, महु नीमच रोड को अवरोध उत्पन्न करने के मामले में341,143,34 की धाराओं में केस दर्ज किया था।
12 Accused Acquitted: 12 आरोपीगण दोष मुक्त, पैरवीकर्ता विमल छिपानी
नेताओं की क्या थी मांगे
नेताओं की मांग थी कि प्रशासन द्वारा चमक विहीन गेहुु खरीदी से मना कर रहा है इसी बात को लेकर नेताओं को चक्का जाम रोक को अवरूद्ध करने जैसा कार्य किया था। नेतागण यह भी चाहते थे कि जिले के सभी कृषकों के गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाए।
अभियोजन साक्ष्य में यह प्रमाणीत नहीं कर पाया की 341,143,34 में नेताओं ने अपराध किया है।
न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को साक्ष्य सिद्ध नहीं होने से दोष मुक्त किया गया जिसकी पैरवी विमल छिपानी अनीस शेख, बीके. पाटीदार द्वारा की गई।
#12AccusedAcquitted: 12 आरोपीगण दोष मुक्त, पैरवीकर्ता विमल छिपानी
Average Rating