116th Birth Anniversary of Chandrashekhar Azad
116th Birth Anniversary of Chandrashekhar Azad: स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर चन्द्रशेखर आजाद की 116 जयंती
जिला स्तरीय युवा पंचायत का आयोजन
रतलाम 15 जुलाई 2022/ म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर चन्द्रशेखर आजाद की 116 जयंती के अवसर पर युवाओ के बीच 18 जुलाई को जिला स्तरीय युथ पंचायत, 23 व 24 जुलाई को दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन किया जाना है।
आयोजन में 01 जुलाई 22 को 15 से 29 वर्ष के बीच की आयु वाले युवा सहभागिता कर सकते है।
ऑनलाइन पंजीकृत युवा 16 जुलाई को स्क्रीनिंग हेतु शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रातः 09.00 बजे उपस्थित होवें।
जिला स्तरीय आयोजन 18 जुलाई को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में चुनाव का कार्य होने के कारण यह आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होगा।
राज्य स्तरीय महापंचायत के लिये जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा समूह चर्चा के माध्यम से किया जावेगा। चयनित युवा राज्य स्तरीय महापंचायत में सहभागिता करेंगे।
आयोजन को लेकर जिले के समस्त अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रिसिंग के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर डॉ. एस.एस. मौर्य, जिला संगठक रासेयो, डॉ. गोपाल खराडी, श्री रत्नेश विजयवर्गी जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद, श्रीमती रूबीना दिवान जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्री करन नेहरू युवा केन्द्र उपस्थित थे।
Average Rating