रतलाम RDX: देश का बडा मामला 52 से अधिक संदिग्ध

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

Thetimesofcapital/31/03/2022/ Indiaराजस्थानरतलाम RDX: देश का बडा मामला 52 से अधिक संदिग्धों को पकडा

Ratlam RDX: Country’s big case caught more than 52 suspects

राजस्थान के निम्बाहेडा में आरडीएक्स के साथ पकडे गए, रतलाम के तीन आतंकियों के कनेक्शन, दो और आरोपियों सहित संख्या 52 के पार पहूचती नजर आ रही है।

रतलाम RDX: देश का बडा मामला 52 से अधिक संदिग्धों को पकडा
रतलाम RDX: देश का बडा मामला 52 से अधिक संदिग्धों को पकडा

#रतलामRDX आरडीएक्स मामले में एक बलेनो मारूती वाहन मालिक फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से बलेनो वाहन को जब्त किया है।

तरूण हत्याकाण्ड में सूफा संगठन का नाम पहली बार आया था।

आखिर कहॉ से आ रहे यह लोग, पिछले कुछ समय पूर्व 2017 में रतलाम में कांड हुआ था, उसमें सुफा संगठन का नाम पहली बार आया था उस वक्त भी कईयों को गिरफतार किया गया था।

इतने बढे स्तर पर अल सुफा जेहादी ताकतो के

राजस्थान मध्यप्रदेश के रतलाम शहर आंतकियों के लिये आराम गाह बनता नजर आ रहा है।

आज जिस प्रकार से रतलाम शहर से आतंकी पकडाए उससे शहर की फिजा में बदलाव होने का संकेत दिख रहा है।

#रतलाम #RDX: राजस्थान एटीएस द्वारा रतलाम के तीन आतंकियों को आरडीएक्स के साथ पकडे जाने के बाद स्थानीय रतलाम की पुलिस भी ताबडतोड छापेमारी में जुट गई। और रात तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा शाम होते होते पकडे गये संदिग्धों की संख्या 52 के लगभग पहूच गयी।
आगे और बडे खुलासे होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

राजस्थान एटीएस से पकडा

यह है आरोपी अल्तमश जुबैर और सैफूल्ला इमरान अमीन बताये जाने की खबर थी। नाम के खुलासे आज हो सकते है।

  • राजस्थान के जयपुर था निशाने पर
  • रतलाम भी नही रहता अछूता
  • 12 किलो आरडीएक्स पकडा
  • देश में सीरियल वाईज करना चाहते थे धमाके
  • कोशिश हूइ नाकामयाब
  • पुलिस की सर्तकता बेमिसाल
  • कुख्यात सूफा संगठन 2012-13 में रतलाम में सक्रिय हूआ था। उसके बाद से शांत रहने के बाद दोबारा सक्रियता बढ गई ।
  • बम बनाने का सामान व बम दूसरी गेंग को करना चाहते थे ट्रांसफर
  • रतलाम RDX: @Ratlam #RDX: Country’s big case caught more than 52 suspects

देशद्रोही संगठन दोबारा सक्रिय नजर आया है इस बात का समय रहते पता नही चलता तो ना जाने कितने मासूमों की जान ले लेते।

देशद्रोही ताकतो के विरूद्ध ओर कडे कानुन की आवश्यकता है।
कुख्यात सूफा संगठन 2012-13 में रतलाम में सक्रिय हूआ था। उसके बाद से शांत रहने के बाद दोबारा सक्रियता बढ गई ।

बम प्लांट कर वीडियों बनाकर भेजने थे देशद्रोही अपने आकाओं को या उनके आलाकमानों को
वह आलाकमान कौन है जहॉ से यह आतंकी आरडीएक्स लेकर आये वह कौन है जिनके इशारों पर इतना बडा धमाका करने का विचार कर रहे थे।

आतंकीयों से पूछताछ जारी

आतंकियों से पूछताछ के लिए उदयपुर और जयपुर एटीए की टीम बुधवार शाम को निंबाहेडा पहुंची साथ ही म.प्र. की एटीएस टीम में आतंकीयों से पूछताछ करने के लिये पहूचेेगी।

नाम का खुलासा उदयपुर आईजी हिंगलाज दान द्वारा किया जीनके नाम जुबेर, अल्ममस सरफुददीन उर्म सैफुल्ला है।

निंबाहेडा के पास यह लोग रानीखेडा गांव में भी रहे थे। रतलाम से दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। आगे ओर भी खुलासे होने बाकी आगे की जानकारी के लिये पढते रहीये द टाईम्स ऑफ केपिटल न्यूजडॉटकॉम

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment