खबरे रतलाम व प्रदेश की: जावरा मंडी सचिव के विरुद्ध कार्रवाई

0 0
Read Time:6 Minute, 36 Second

thetimesofcapital.com/मंडी सचिव के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा,

मंगलवार को अन्न उत्सव आयोजित हुआ

राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 13 से 23 सितंबर तक किया जाएगा एल्‍बेंडाजोल की गोली घर.घर जाकर खिलाई जाएगी
पिंडवासा नल जल योजना के लिए जनसहयोग राशि एकत्र करने में महिलाएं आगे आई
वैक्सीनेशन पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त
जिले में अब तक करीब 29 इंच वर्षा दर्ज
सहकारी उर्वरक व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित.

रतलाम में एक दिवसीय विशिष्ट प्लेसमेंट ड्राइव 10 सितंबर को
आधुनिक तकनीक से पशुओं में अब होगा मादा वत्सों का जन्म
संस्थाएं आनलाईन आधार केण्वाईण्सीण् रजिस्ट्रेशन किया जाना सुनिश्चित करें

आबकारी विभाग ने विगत 5 माह में 85 करोड़ से ज्यादा आय अर्जित की

राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 13 से 23 सितंबर तक किया जाएगा एल्‍बेंडाजोल की गोली घर.घर जाकर खिलाई जाएगी

thetimesofcapital.com/रतलाम 07 सितम्बर 2021/ जिला आबकारी विभाग द्वारा विगत 5 माह में 85 करोड़ रुपए से ज्यादा विभागीय आय अर्जित की गई है जो कि लक्ष्य की तुलना में 29. 85 प्रतिशत अधिक है ।

सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 5 माह में जिले में विभागीय रूप से 746 प्रकरण बनाए गए हैं । न्यायालयीन प्रकरणों की संख्या 586 है । अप्रैल से लेकर अगस्त तक विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 3020.50 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है। 14823 किलो लहान जप्त किया गया है । 965.46 लीटर देसी मदिरा जप्त की गई है । विदेशी मदिरा में 4 9.46 लीटर स्प्रिट तथा 183.75 लीटर माल्ट जब किया गया है ।
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना में जिले के 5 बच्चों का पंजीयन किया गया
चौथी खुराक के साथ ही आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का दूसरा चरण प्रारम्भ
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण किया
सुरक्षित स्‍वास्‍थ्‍य के लिए स्‍वच्‍छ हवा आवश्‍यक दशा है
बाँस आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

सहकारी उर्वरक व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बताया गया कि माह अप्रैल 21 से अगस्त तक कायम किए गए न्यायालयीन प्रकरणों में आरोपियों की संख्या 554 है और उक्त अवधि में कायम विभागीय प्रकरणों में 5 लाख 69 हजार 230 रूपए संधान राशि वसूल की गई है।

thetimesofcapital.com/रतलाम 07 सितम्बर 2001 रतलाम जिले की जावरा कृषि उपज मंडी के सचिव के वायरल हुए ऑडियो के संबंध में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड से चर्चा कर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव प्रेषित किया है। कलेक्टर ने एसडीएम जावरा श्री हिमांशु प्रजापति को जांच कार्य सौंपा था। जांच प्रतिवेदन पश्चात पाया गया कि कथित ऑडियो में प्रथम दृष्टया मंडी सचिव की आवाज प्रतीत होती है उनके द्वारा कोई खंडन भी नहीं किया गया है। इससे शासन की छवि खराब होती है। इसके अलावा मंडी सचिव द्वारा कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है।

दबिश कार्यवाही में अवैध मदिरा जब्त

रतलाम 07 सितम्बर 2001 कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आरण्सीण् बारोड के नेतृत्व में आबकारी विभाग की दबिश कार्यवाही में अवैध मदिरा संग्रहणए विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 07 सितम्बर को वृत सैलाना के बाजना थाना के ग्राम पीपलीपाड में रमेश पिता गहजिंग से 10 लीटर हाथ भट्टी व 100 किग्रा लहानए शांतु पिता गोतम से 8 लीटर हाथ भट्टी व 100 किग्रा लहानए मुन्ना पिता लालू से 09 लीटर हाथ भट्टीए मांगू पिता रमेश निवासी लालपुरा से 12 लीटर हाथ भट्टी व 100 किग्रा लहानए गोतम पिता बाडिया से 15 लीटर हाथ भट्टी व 100 किग्रा लहान सैंपल लेकर नष्ट की। इस प्रकार दबिश में 05 प्रकरणों में कुल मदिरा 54 लीटर हाथ भट्टी व 400 किग्रा लहान जब्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 30400 रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी वृत्त सैलाना प्रभारी पुष्पराजसिंह द्वारा म. ण्प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 :1 के तहत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्घ किये गए है। दबिश कार्यवाही में प्रकाश डामोरए रामचरण पवारए भावनाए बनसिंह अहरे नरेंद्र भाटी का विशेष योगदान रहा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment