Thetimesofcapital/16/12/2021/ हज 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे कौन कब कहा कर सकता है पढे पूरी खबर
हेतु आयु सीमा में संशोधन 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कर सकेंगे आवेदन
रतलाम, मध्यप्रदेश राज्य #हज #कमेटी के प्रभारी सचिव श्री यासिर अराफात द्वारा बताया गया है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में हज #2022 हेतु 65 वर्ष की आयु के प्रतिबंध को संशोधित करते हुए अब ऐसे हज आवेदक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है वे @हज #2022 हेतु आवेदन कर सकते है।
ऐसे करें हज यात्रा2020 के लिये आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू है
खबर के मुताबिकए दरअसल हज 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 रखी गई है. बिना मेहरम हज यात्रा के लिए जिन महिलाओं ने हज 2020 और 2021 के लिए अप्लाई किया थाए वह एप्लीकेशन हज 2022 के लिए भी मान्य रहेंगे. बिना मेहरम के हज पर जाने वाली सभी महिलाओं को बिना लॉटरी के हज पर जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं हज 2022 के लिए अप्लाई, ऑनलाइन और हज मोबाइल ऐप के जरिये किये जा रहे हैं.
Haj Yatra 2022: Haj Committee of India regarding preparations for Haj 2022
उन्होंने बताया कि 70़ आयु के इच्छुक हज आवेदक जिनकी आयु 31 मई 2022 31 मई 1952 को या उससे पूर्व जन्म हुआ हो को या इसके पूर्व 70 वर्ष की आयु हो रही है वे रिज़र्व श्रेणी के अंतर्गत एक कम्पेनियन के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवेदक पूर्ण जानकारी हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट http://www.hajcommittee.gov.in
हज यात्रा 2022 के लिये यहा पर करें आवेदन www.hajcommittee.gov.in
आवेदन करने के लिए कौन कौन से निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं?
आवेदन प्रक्रिया जमा करने से पहले, हज-2022 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं।
पासपोर्ट: एक निर्दिष्ट तिथि के साथ आवेदक का पासपोर्ट हज आवेदन करने के लिए आवश्यक आवश्यक दस्तावेज है। पठनीय वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना चाहिए।
बैंक खाता: हज आवेदन करने के लिए कवर हेड का बैंक खाता अनिवार्य है। ताकि जरूरत पड़ने पर रिफंड सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जा सके।
आधार कार्ड: भारतीय हज समिति ने सलाह दी है कि प्रत्येक तीर्थयात्री को आधार कार्ड प्राप्त करना चाहिए और हज आवेदन पत्र में निर्दिष्ट कॉलम में अपेक्षित विवरण का उल्लेख करना चाहिए।
मोबाइल नंबर: सभी तीर्थयात्रियों को हज आवेदन में अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख करना चाहिए और जब भी आवश्यक हो, अधिकारियों को उनसे संपर्क करने में सक्षम बनाने के लिए इसे चालू रखना चाहिए