Birsa Munda Self Employment Scheme
Birsa Munda Self Employment Scheme
#Ratlam बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना
#रतलाम जिले में जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को उद्यमों के लिए
23 करोड रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया
रतलाम 16 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनजाति वर्ग के विकास के लिए लागू की गई बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में रतलाम जिले के 65 जनजाति हितग्राही अब तक लाभान्वित किए जा चुके हैं।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में बिरसा मुंडा योजना के अंतर्गत 23 करोड़ 71 लाख रुपए कारण लाभ जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा चुका है। बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में विनिर्माण गतिविधियों के लिए 1 लाख रुपए 50 लाख रुपए तक तथा सेवा एवं व्यवसाई गतिविधियों के लिए 1 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक की परियोजनाएं स्वीकृत की जाती है।
#BirsaMundaSelfEmploymentScheme: 25 लाख रुपए, #बिरसामुंडास्वरोजगारयोजना, #excellent work
कौन और कैसे ले सकते है योजना का लाभ योजना का लाभ लेने वाले परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना में हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित एवं शेष ऋण पर 5प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान तथा बैंक की ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम अवधि सहित निगम द्वारा वहन किया जाता है। आवश्यकता अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
#BirsaMunda #SelfEmploymentScheme: 25 लाख रुपए, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, #excellent work
Average Rating