Read Time:48 Second
thetimesofcapital.com/ 26August2021/केरल में आज तक 31445 कोविड के केस आ चूके है बात करे देश की तो यह 46165 है। देश में मौत के मामले 607 आज तक केरल में मौत 215 है.
देश में केरल की स्थिति पर नजर डाले तो स्थिति बेहद नाजुक बनती जा रही है। प्रतिदिन बढते कोरोना के मामले हर किसी को डरा रहे है। चिंता का विषय है कि केरल की तरह ही देश में कोरोना अपने पैर पसारता रहा तो हमारे देश में रहने वाले मध्यम वर्ग की कमर जो पहले ही टूट चूकी है अब उभर पाने में किसी प्रकार का कोई संबल काम नही आवेगा।