Special event:”अन्न उत्सव” 9 lakh 51 thousand 824 members of Ratlam district will get benefit

0 0
Read Time:4 Minute, 35 Second

“अन्न उत्सव”will be organized at 521 PDS shops in Ratlam district : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण आयोजन 7 अगस्त को

“अन्न उत्सव”जिले की 521 पीडीएस दुकानों पर होगा आयोजन

“अन्न उत्सव”जिला स्तरीय आयोजन रतलाम शहर एवं ग्राम स्तरीय आयोजन ग्राम रोजाना में होगा

रतलाम 06 अगस्त 2021 Thetimesofcapital.com/ “अन्न उत्सव”प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क का राशन वितरण आयोजन 7 अगस्त को होगा। रतलाम जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक सभागृह, बरबड़, रतलाम में तथा ग्राम स्तरीय कार्यक्रम ग्राम रोजाना तहसील जावरा में आयोजित होगा।

“अन्न उत्सव”जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप कुमार मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा,  श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा एवं जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, निगरानी समिति सदस्य, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

“अन्न उत्सव”कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्रीजी की मंशानुरूप कोरोना काल में हर नागरिक की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 5 किलोग्राम प्रति हितग्राही माह मई से नवंबर 2021 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के प्रति और जागरूक बनाने हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण का आयोजन किया गया है।

“अन्न उत्सव”जिले में 2 लाख 28 हजार 338 परिवारों के 9 लाख 51 हजार 824 सदस्य इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। 7 अगस्त को जिले में संचालित समस्त 521 उचित मूल्य दुकानों पर उक्त कार्यक्रम होगा। स्थानीय कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा, इसके पश्चात राज्य स्तरीय कार्यक्रम 11:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसका ऑनलाइन प्रसारण समस्त दुकानों पर टीवी के माध्यम से किया जाएगा। आयोजन के आखिर में स्थानीय स्तर पर थैलों में राशन वितरण किया जाएगा ।

“अन्न उत्सव”उक्त आयोजन के लिए जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों को सुसज्जित किया गया है तथा दुकानों पर टीवी की व्यवस्था की गई है ताकि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की उचित मूल्य दुकानों पर उपस्थित हितग्राही एवं अन्य नागरिक देख सके। उचित मूल्य दुकान पर वितरण हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा परीक्षण हेतु जोनल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

“अन्न उत्सव”उचित मूल्य दुकानों पर इस योजना से संबंधित गीत बजाया जाएगा। प्रथम चरण में 7 अगस्त को जिले में 40 हजार राशन बैग का वितरण किया जाएगा। शेष हितग्राहियों को अगस्त माह में बैग वितरित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत जिले में नियमित राशन के साथ-साथ 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल प्रति सदस्य प्रतिमाह निःशुल्क वितरित किया जाएगा ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment